BJP Uttarakhand(@BJP4UK) 's Twitter Profileg
BJP Uttarakhand

@BJP4UK

Official Twitter Account of Bharatiya Janata Party, Uttarakhand.

ID:2229508381

linkhttp://uttarakhand.bjp.org calendar_today04-12-2013 08:01:10

50,3K Tweets

184,7K Followers

61 Following

Pushkar Singh Dhami(@pushkardhami) 's Twitter Profile Photo

आज हल्द्वानी में सड़कों के औचक निरीक्षण के उपरांत संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।

सुगम एवं सुरक्षित यात्रा जनता का अधिकार है व जन सुविधाओं का ध्यान रखना सरकार की प्राथमिकता है, इस हेतु हमारी सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

आज हल्द्वानी में सड़कों के औचक निरीक्षण के उपरांत संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। सुगम एवं सुरक्षित यात्रा जनता का अधिकार है व जन सुविधाओं का ध्यान रखना सरकार की प्राथमिकता है, इस हेतु हमारी सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
account_circle
BJP(@BJP4India) 's Twitter Profile Photo

New India, Digital India.

Under PMGDISHA, 5.59 crore candidates have been trained. The scheme envisages making 6 crore citizens digitally literate in rural India.

New India, Digital India. Under PMGDISHA, 5.59 crore candidates have been trained. The scheme envisages making 6 crore citizens digitally literate in rural India.
account_circle
Pushkar Singh Dhami(@pushkardhami) 's Twitter Profile Photo

साथ ही नगर निगम हल्द्वानी से नवाबी रोड मार्ग में 4 वर्ष से रुके पड़े नहर कवरिंग कार्य का निरीक्षण कर अधिकारियों को लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देश दिए।

account_circle
Pushkar Singh Dhami(@pushkardhami) 's Twitter Profile Photo

आज हल्द्वानी नगर में सड़कों का औचक निरीक्षण कर दुर्गा सिटी सेंटर से भोटिया पड़ाव मार्ग पर क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत हेतु संबंधित अधिकारियों को त्वरित रूप से कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।

आज हल्द्वानी नगर में सड़कों का औचक निरीक्षण कर दुर्गा सिटी सेंटर से भोटिया पड़ाव मार्ग पर क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत हेतु संबंधित अधिकारियों को त्वरित रूप से कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
account_circle
Pushkar Singh Dhami(@pushkardhami) 's Twitter Profile Photo

हमारी सरकार द्वारा प्रदेश में नई खेल नीति लागू की गई है जिसके माध्यम से प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के नवीन अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इसी नीति के तहत खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न खेल स्टेडियमों का निर्माण भी किया जा रहा है।

हमारी सरकार द्वारा प्रदेश में नई खेल नीति लागू की गई है जिसके माध्यम से प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के नवीन अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इसी नीति के तहत खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न खेल स्टेडियमों का निर्माण भी किया जा रहा है।
account_circle
Pushkar Singh Dhami(@pushkardhami) 's Twitter Profile Photo

आज स्पोर्ट्स स्टेडियम, टनकपुर में एम.बी. एजुकेशनल सोसायटी द्वारा आयोजित 'द हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट-2022' के फुटबॉल मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

आज स्पोर्ट्स स्टेडियम, टनकपुर में एम.बी. एजुकेशनल सोसायटी द्वारा आयोजित 'द हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट-2022' के फुटबॉल मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
account_circle
BJP Uttarakhand(@BJP4UK) 's Twitter Profile Photo

मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami जी ने आज बनबसा में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर स्थानीय जनता की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी ने आज बनबसा में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर स्थानीय जनता की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
account_circle
BJP Uttarakhand(@BJP4UK) 's Twitter Profile Photo

भाजपा सरकार में मजबूत हो रही स्वास्थ्य सेवाएं

एएनएम व स्टॉफ नर्स के 3624 पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

स्वास्थ्य विभाग में खुल रहे रोजगार के नए अवसर

भाजपा सरकार में मजबूत हो रही स्वास्थ्य सेवाएं एएनएम व स्टॉफ नर्स के 3624 पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग में खुल रहे रोजगार के नए अवसर
account_circle
BJP Uttarakhand(@BJP4UK) 's Twitter Profile Photo

भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami जी ने चंपावत में आयोजित 'एकता दौड़' में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी ने चंपावत में आयोजित 'एकता दौड़' में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे। #RunForUnity
account_circle
BJP Uttarakhand(@BJP4UK) 's Twitter Profile Photo

हर योजना का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचे।

इसलिए आज हाउसिंग फॉर आल,

डिजिटल ​कनेक्टिविटी फॉर आल,

क्लीन कुकिंग फॉर आल,

इलेक्ट्रिसिटी फॉर आल के सिद्धांत पर काम हो रहा है।

- पीएम Narendra Modi

हर योजना का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचे। इसलिए आज हाउसिंग फॉर आल, डिजिटल ​कनेक्टिविटी फॉर आल, क्लीन कुकिंग फॉर आल, इलेक्ट्रिसिटी फॉर आल के सिद्धांत पर काम हो रहा है। - पीएम @narendramodi
account_circle
BJP Uttarakhand(@BJP4UK) 's Twitter Profile Photo

हमारे देश के करोड़ों लोगों ने दशकों तक अपनी मौलिक जरूरतों के लिए भी लंबा इंतजार किया है।

बुनियादी सुविधाओं की खाई जितनी कम होगी उतनी एकता भी मजबूत होगी।

इसलिए आज देश में सैचुरेशन के सिद्धांत पर काम हो रहा है।

- पीएम Narendra Modi

account_circle
BJP Uttarakhand(@BJP4UK) 's Twitter Profile Photo

कई बार ये ताकत गुलामी की मानसिकता के रूप में हमारे अंदर घर कर जाती है।

कई बार ये तुष्टिकरण के रूप में, कभी परिवारवाद के रूप में, कभी लालच और भ्रष्टाचार के रूप में दरवाजे तक दस्तक दे देती है।

जो देश को बांटती और कमजोर करती है।

- पीएम Narendra Modi

कई बार ये ताकत गुलामी की मानसिकता के रूप में हमारे अंदर घर कर जाती है। कई बार ये तुष्टिकरण के रूप में, कभी परिवारवाद के रूप में, कभी लालच और भ्रष्टाचार के रूप में दरवाजे तक दस्तक दे देती है। जो देश को बांटती और कमजोर करती है। - पीएम @narendramodi
account_circle
BJP Uttarakhand(@BJP4UK) 's Twitter Profile Photo

अतीत की तरह ही भारत के उत्थान से परेशान होने वाली ताकतें आज भी मौजूद हैं।

जातियों के नाम हमें लड़ाने के लिए तरह तरह के नरेटिव गढ़े जाते हैं।

इतिहास को भी ऐसे पेश किया जाता हैं कि जिससे देश जुड़े नहीं और दूर हो जाएंं।

- पीएम Narendra Modi

account_circle
BJP Uttarakhand(@BJP4UK) 's Twitter Profile Photo

अगर भारत के पास सरदार पटेल जैसा नेतृत्व न होता तो क्या होता?

अगर 550 से ज्यादा रियासतें एकजुट न हुई होती तो क्या होता?

हमारे ज्यादातर राजा रजवाड़े त्याग की पराकाष्ठा न दिखाते, तो आज हम जैसा भारत देख रहे हैं हम उसकी कल्पना न कर पाते।

ये कार्य सरदार पटेल ने ही सिद्ध किया है।

अगर भारत के पास सरदार पटेल जैसा नेतृत्व न होता तो क्या होता? अगर 550 से ज्यादा रियासतें एकजुट न हुई होती तो क्या होता? हमारे ज्यादातर राजा रजवाड़े त्याग की पराकाष्ठा न दिखाते, तो आज हम जैसा भारत देख रहे हैं हम उसकी कल्पना न कर पाते। ये कार्य सरदार पटेल ने ही सिद्ध किया है।
account_circle
BJP Uttarakhand(@BJP4UK) 's Twitter Profile Photo

2022 में राष्‍ट्रीय एकता दिवस को बहुत विशेष अवसर के रूप में मैं देख रहा हूं।

ये वह वर्ष जब हमने आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं।

हम नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

- पीएम Narendra Modi

account_circle
BJP Uttarakhand(@BJP4UK) 's Twitter Profile Photo

मैं एकता नगर में हूं, मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है।

शायद ही जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी। एक तरफ करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ है।

जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा हैं, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

मैं एकता नगर में हूं, मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है। शायद ही जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी। एक तरफ करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ है। जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा हैं, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
account_circle
BJP Uttarakhand(@BJP4UK) 's Twitter Profile Photo

सरदार पटेल जी कहा करते थे कि, हम अपने संयुक्त उद्यम से ही देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। अगर हममें एकता नहीं हैं, तो हम खुद को नई आपदाओं में फंसाएंगे। राष्ट्रीय एकता है, तो ऊंचाई है... विकास है। हमारा स्वतंत्रता आंदोलन इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।'

- पीएम श्री नरेन्द्र मोदी

सरदार पटेल जी कहा करते थे कि, हम अपने संयुक्त उद्यम से ही देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। अगर हममें एकता नहीं हैं, तो हम खुद को नई आपदाओं में फंसाएंगे। राष्ट्रीय एकता है, तो ऊंचाई है... विकास है। हमारा स्वतंत्रता आंदोलन इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।' - पीएम श्री नरेन्द्र मोदी
account_circle