रामलाल(@Ramlal) 's Twitter Profileg
रामलाल

@Ramlal

ID:2198269460

calendar_today16-11-2013 19:16:59

9,8K Tweets

574,5K Followers

453 Following

Follow People
रामलाल(@Ramlal) 's Twitter Profile Photo

॥अयोध्या कांड॥

सानुज पठइअ मोहि बन कीजिअ सबहि सनाथ।
नतरु फेरिअहिं बंधु दोउ नाथ चलौं मैं साथ॥

भावार्थ- शत्रुघ्नसमेत मुझे वन में भेज दीजिए और (अयोध्या लौटकर) सबको सनाथ कीजिए। नहीं तो हे नाथ! लक्ष्मण और शत्रुघ्न दोनों भाइयों को लौटा दीजिए और मैं आपके साथ चलूँ॥

account_circle
रामलाल(@Ramlal) 's Twitter Profile Photo

“नई आदतों को विकसित करना आपके व्यक्तिगत और प्रोफेशनल विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है”

account_circle
रामलाल(@Ramlal) 's Twitter Profile Photo

॥अयोध्या कांड॥

लखि सब बिधि गुर स्वामि सनेहू। मिटेउ छोभु नहिं मन संदेहू॥अब करुनाकर कीजिअ सोई।जन हित प्रभु चित छोभु न होई॥

भावार्थ- गुरु और स्वामी का स्नेह देखकर मेरा क्षोभ मिट गया, मन में संदेह नहीं रहा। हे दया की खान! अब वही कीजिए जिससे दास के लिए प्रभु के चित्त में क्षोभ न हो॥

account_circle
रामलाल(@Ramlal) 's Twitter Profile Photo

“अच्छे कर्म करें, स्वयं पर विश्वास रखें, प्रार्थना करें और अपनी चिंता ईश्वर को करने दें”

account_circle
रामलाल(@Ramlal) 's Twitter Profile Photo

लगाने का पाप करने वाले की रक्षा की बात करके अपने पाप छुपाने की कोशिश न ही करें तो अच्छा है ।

account_circle
रामलाल(@Ramlal) 's Twitter Profile Photo

आपातकाल भारतीय इतिहास का काला अध्याय है।

लोकतंत्र की रक्षा के लिए आन्दोलन करने वाले सभी लोकतंत्र सेनानियों को नमन।


आपातकाल भारतीय इतिहास का काला अध्याय है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए आन्दोलन करने वाले सभी लोकतंत्र सेनानियों को नमन। #Emergency #DarkDaysOfEmergency
account_circle
रामलाल(@Ramlal) 's Twitter Profile Photo

॥अयोध्या कांड॥

पाउ रोपि सब मिलि मोहि घाला।प्रनतपाल पन आपन पाला॥यह नइ रीति न राउरि होई।लोकहुँ बेद बिदित नहिं गोई॥

भावार्थ- इन सबने प्रण करके मुझे नष्ट कर दिया था, परन्तु शरणागत के रक्षक आपने अपना प्रण निबाहा।यह आपकी कोई नई रीति नहीं है।यह लोक और वेदों में प्रकट है, छिपी नहीं है॥

account_circle
रामलाल(@Ramlal) 's Twitter Profile Photo

“अनुशासन परिष्कार की अग्नि है, जिससे प्रतिभा योग्यता बन जाती है”

account_circle
रामलाल(@Ramlal) 's Twitter Profile Photo

॥अयोध्या कांड॥

अपडर डरेउँ न सोच समूलें।रबिहि न दोसु देव दिसि भूलें॥मोर अभागु मातु कुटिलाई।बिधि गति बिषम काल कठिनाई॥

भावार्थ-मैं मिथ्या डर गया था।मेरे सोच की जड़ ही न थी। दिशा भूल जाने पर सूर्य का दोष नहीं है।मेरा दुर्भाग्य, माता की कुटिलता,विधाता की टेढ़ी चाल और काल की कठिनता,॥

account_circle
रामलाल(@Ramlal) 's Twitter Profile Photo

“कर्म वह दर्पण है, जो हमें हमारा वास्तविक स्वरूप दिखाता है”

account_circle
रामलाल(@Ramlal) 's Twitter Profile Photo

“जब लक्ष्य विजय का हो, तो हासिल करने के लिए कितना भी परिश्रम, कोई भी मूल्य क्यों न हो उसे चुकाने के लिए तैयार रहना चाहिए”

account_circle
रामलाल(@Ramlal) 's Twitter Profile Photo

॥अयोध्या कांड॥

कहौं कहावौं का अब स्वामी। कृपा अंबुनिधि अंतरजामी॥गुर प्रसन्न साहिब अनुकूला। मिटी मलिन मन कलपित सूला॥

भावार्थ- हे स्वामी!हे कृपा के समुद्र!हे अन्तर्यामी! अब मैं क्या कहूँ और क्या कहाऊँ? गुरु को प्रसन्न और स्वामी को अनुकूल जानकर मेरे मलिन मन की कल्पित पीड़ा मिट गई॥

account_circle
रामलाल(@Ramlal) 's Twitter Profile Photo

॥अयोध्या कांड॥

कीन्ह अनुग्रह अमित अति सब बिधि सीतानाथ।
करि प्रनामु बोले भरतु जोरि जलज जुग हाथ॥

भावार्थ- श्री जानकीनाथजी ने सब प्रकार से मुझ पर अत्यन्त अपार अनुग्रह किया। तदनन्तर भरतजी दोनों करकमलों को जोड़कर प्रणाम करके बोले-॥

account_circle
रामलाल(@Ramlal) 's Twitter Profile Photo

“उन्नति का एकमात्र उपाय यह है कि हम पहले वह कर्तव्य करें जो हमारे हाथ में है, और इस प्रकार धीरे–धीरे शक्ति संचय करते हुए क्रमशः हम सर्वोच्च अवस्था को प्राप्त कर सकते हैं”

account_circle
रामलाल(@Ramlal) 's Twitter Profile Photo

‘योग: कर्मसु कौशलम्’

योग शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा में तादात्म्य स्थापित कर व्यक्ति, परिवार, समाज, राष्ट्र व सम्पूर्ण विश्व को जोड़ने का सशक्त माध्यम बना है, योग को अपने नियमित दिनचर्या में लाकर स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना उपयोगी योगदान दें।

‘योग: कर्मसु कौशलम्’ योग शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा में तादात्म्य स्थापित कर व्यक्ति, परिवार, समाज, राष्ट्र व सम्पूर्ण विश्व को जोड़ने का सशक्त माध्यम बना है, योग को अपने नियमित दिनचर्या में लाकर स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना उपयोगी योगदान दें। #InternationalYogaDay2024
account_circle
रामलाल(@Ramlal) 's Twitter Profile Photo

॥अयोध्या कांड॥

करि बिचारु मन दीन्ही ठीका। राम रजायस आपन नीका॥निज पन तजि राखेउ पनु मोरा। छोहु सनेहु कीन्ह नहिं थोरा॥

भावार्थ-अंत में उन्होंने मन में यही निश्चय किया कि रामजी की आज्ञा में ही कल्याण है। उन्होंने अपना प्रण छोड़कर मेरा प्रण रखा। यह कुछ कम कृपा और स्नेह नहीं किया॥

account_circle
रामलाल(@Ramlal) 's Twitter Profile Photo

“प्रतिदिन योग करना सिर्फ व्यायाम नहीं है। यह इससे भी कहीं बढ़कर है - यह आपकी जागरूकता बढ़ाता है, आपकी बुद्धि को तेज करता है, और आपकी अंतर्ज्ञान क्षमता को बढ़ाता है”

account_circle
रामलाल(@Ramlal) 's Twitter Profile Photo

॥अयोध्या कांड॥

बहुरि बिचारि परस्पर कहहीं। रघुपति भगत भगति बस अहहीं॥सुधि करि अंबरीष दुरबासा। भे सुर सुरपति निपट निरासा॥

भावार्थ- फिर वे विचार करके आपस में कहने लगे कि श्री रघुनाथजी तो भक्त की भक्ति के वश हैं। अम्बरीष और दुर्वासा की घटना याद करके तो इन्द्र बिल्कुल ही निराश हो गए॥

account_circle
रामलाल(@Ramlal) 's Twitter Profile Photo

“सत्य कभी कमजोर नहीं होने देता, सार्थक ज्ञान कभी भयभीत नहीं होने देता और प्रेम किसी से घृणा नहीं करने देता”

account_circle
रामलाल(@Ramlal) 's Twitter Profile Photo

॥अयोध्या कांड॥

सुर गन सहित सभय सुरराजू। सोचहिं चाहत होन अकाजू॥बनत उपाउ करत कछु नाहीं। राम सरन सब गे मन माहीं॥

भावार्थ- देवगणों सहित देवराज इन्द्र भयभीत होकर सोचने लगे कि अब बना-बनाया काम बिगड़ना ही चाहता है। कुछ उपाय करते नहीं बनता। तब वे सब मन ही मन श्री रामजी की शरण गए॥1॥

account_circle