Congress(@INCIndia) 's Twitter Profileg
Congress

@INCIndia

India’s Most Vibrant Political Movement - Indian National Congress | #GintiKaro | #BhartiBharosa | #PehliNaukriPakki | #KisaanMSPGuarantee

ID:1153045459

linkhttp://www.inc.in/ calendar_today06-02-2013 05:45:31

144,7K Tweet

10,5M Takipçi

522 Takip Edilen

Follow People
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

महात्मा गांधी वो सूर्य हैं जिससे पूरे विश्व को अंधेरों से लड़ने की ताकत मिली।

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

कांग्रेस सरकार की शक्ति योजना ने महिलाओं को बनाया सशक्त।

शक्ति योजना के तहत कांग्रेस सरकार महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देती है।

📍 कर्नाटक

कांग्रेस सरकार की शक्ति योजना ने महिलाओं को बनाया सशक्त। शक्ति योजना के तहत कांग्रेस सरकार महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देती है। 📍 कर्नाटक
account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा- 'गांधी' फिल्म बनने के बाद विश्व ने महात्मा गांधी को जाना।

अच्छा हुआ.. मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने से पहले ही गांधी जी के स्टैच्यू दुनियाभर में लग गए।

वरना मोदी जी, बेन किंग्सले के स्टैच्यू लगवाते फिरते।

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

ये आपके भविष्य का चुनाव है, इसलिए एक बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाइए।

कांग्रेस को वोट दीजिए ✋

📍 सुंदर नगर, हिमाचल प्रदेश

ये आपके भविष्य का चुनाव है, इसलिए एक बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाइए। कांग्रेस को वोट दीजिए ✋ 📍 सुंदर नगर, हिमाचल प्रदेश
account_circle
Mallikarjun Kharge(@kharge) 's Twitter Profile Photo

मोदी जी और नवीन पटनायक जी एक दूसरे की मदद करते हैं।

एक दूसरे के लिए तो वो अच्छें हैं, लेकिन लोगों के लिए वो ख़राब हैं।

📍बालासोर, ओडिशा

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

संविधान ने देश के हर नागरिक को सम्मान और स्वाभिमान से जीने का अधिकार दिया है।

हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करते रहेंगे।

📍 पटियाला, पंजाब

संविधान ने देश के हर नागरिक को सम्मान और स्वाभिमान से जीने का अधिकार दिया है। हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करते रहेंगे। 📍 पटियाला, पंजाब
account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

हमने चुनाव आयोग के सामने महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी है:

- हमने अपनी शिकायत में चुनाव आयोग से कहा है कि साइलेंट पीरियड में कोई भी नेता प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव प्रचार नहीं कर सकता है।

- क्योंकि प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि वे 30 मई की शाम से मौन व्रत पर

account_circle
Mallikarjun Kharge(@kharge) 's Twitter Profile Photo

यह संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए चुनाव है। इसमें हम आप सबकी भागेदारी ज़रूरी है।

RSS-BJP बहुत लंबे समय से बाबा साहेब के संविधान को खत्म करके कमजोर तबकों का अधिकार और आरक्षण छीनने की साजिश रच रही है।

पिछले 10 सालों में अंधाधुंध निजीकरण करके, ठेके पर नौकरियों को बढ़ावा देकर और

यह संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए चुनाव है। इसमें हम आप सबकी भागेदारी ज़रूरी है। RSS-BJP बहुत लंबे समय से बाबा साहेब के संविधान को खत्म करके कमजोर तबकों का अधिकार और आरक्षण छीनने की साजिश रच रही है। पिछले 10 सालों में अंधाधुंध निजीकरण करके, ठेके पर नौकरियों को बढ़ावा देकर और
account_circle
Mallikarjun Kharge(@kharge) 's Twitter Profile Photo

भाजपा, मोदी जी को भगवान् बनाना चाहती है।

ये बेहद शर्मनाक है !

📍बालासोर, ओडिशा

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

आपके 'जल-जंगल-जमीन' की रक्षा करेगी कांग्रेस।

📍 भद्रक, ओडिशा

आपके 'जल-जंगल-जमीन' की रक्षा करेगी कांग्रेस। 📍 भद्रक, ओडिशा
account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

नरेंद्र मोदी ने कहा था..

- विदेशों से काला धन वापस लाऊंगा
- सबको 15-15 लाख रुपए दूंगा
- युवाओं को 2 करोड़ रोजगार दूंगा
- किसानों की आमदनी दोगुनी करूंगा

लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। नरेंद्र मोदी 'झूठों के सरदार' हैं।

: कांग्रेस अध्यक्ष श्री Mallikarjun Kharge

📍 भद्रक, ओडिशा

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

ओडिशा के CM नवीन पटनायक जनता को भूलकर नरेंद्र मोदी के साथ आ गए हैं।

और इन दोनों ने मिलकर अडानी-अंबानी को गले लगा लिया है।

ये सभी साथ मिलकर आपकी जल-जंगल-जमीन को लूट रहे हैं।

: कांग्रेस अध्यक्ष श्री Mallikarjun Kharge

📍 भद्रक, ओडिशा

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों की जेब में पैसा डाला। उन्होंने विदेश में जमीनें, कोठियां खरीदीं।

हम गरीबों की जेब में ये पैसा डालेंगे। यहां के लोग ये पैसा देश में ही खर्च करेंगे।

इससे बंद हुई फैक्ट्री फिर से शुरू हो जाएंगी, लोगों को रोजगार मिलेगा।

नोटबंदी और GST ने जिस अर्थव्यवस्था

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

नवीन पटनायक ने कहा था कि वे यहां पानी और सिंचाई की बेहतर व्यवस्था करेंगे।

25 साल हो गए, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

यहां की सरकार को शर्म आनी चाहिए।

: कांग्रेस अध्यक्ष श्री Mallikarjun Kharge

📍 भद्रक, ओडिशा

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

नरेंद्र मोदी ने 22 अरबपति बनाए, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं।

INDIA की सरकार देश की करोड़ों महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने 8,500 रुपये डालेगी।

खटाखट.. खटाखट.. खटाखट

: Rahul Gandhi जी

📍 पटियाला, पंजाब

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

नरेंद्र मोदी ने अडानी को पोर्ट, एयरपोर्ट, डिफेंस इंडस्ट्री, सोलर पावर, विंड पावर, खदान.. सब कुछ दे दिया।

क्योंकि पूरा देश जानता है कि नरेंद्र मोदी और अडानी मित्र हैं।

: Rahul Gandhi जी

📍 पटियाला, पंजाब

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

भारत के 90% लोगों के साथ भयंकर अन्याय हो रहा है।

उन्हें न्याय दिलाना मेरी लाइफ का मिशन है।

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

संविधान को दुनिया की कोई ताकत खत्म नहीं कर सकती।

आपको जो बोलना बोलिए, मगर आप संविधान खत्म नहीं कर पाएंगे।

: Rahul Gandhi जी

📍 पटियाला, पंजाब

account_circle
Congress(@INCIndia) 's Twitter Profile Photo

आज संविधान बचाने की लड़ाई है।

एक तरफ INDIA गठबंधन है जो संविधान की रक्षा कर रहे हैं।
वहीं, दूसरी तरफ BJP-RSS संविधान खत्म करना चाहते हैं।

अगर पंजाब को सम्मान मिलता है, यहां रहने वाले सभी धर्म और जाति के लोगों को सम्मान मिलता है तो ये सब संविधान की वजह से होता है।

BJP चाहती

account_circle