Arti Singh(@ParmarA03) 's Twitter Profileg
Arti Singh

@ParmarA03

ज़िंदगी नाम है चलने का तो चलते ही रहे,
रुक के देखे न कभी पाँव के छाले हम ने।

ID:1252664798317170695

linkhttp://lekhni.tumblr.com calendar_today21-04-2020 18:25:58

118,2K Tweet

1,4K Takipçi

191 Takip Edilen

Follow People
आरती सिंह 🕊️(@AarTee33) 's Twitter Profile Photo

खिलना कहीं छुपा भी है चाहत के फूल का,
ली घर में साँस और गली तक महक गई !

~ आरज़ू लखनवी
🗣️ ✍️

account_circle
आरती सिंह 🕊️(@AarTee33) 's Twitter Profile Photo

कभी यूँहीं, जब हुईं, बोझल
भर आईं बैठे-बैठे, जब यूँ ही आँखें,
तभी मचल के, प्यार से चल के
छुए कोई मुझे पर नज़र न आए
नज़र न आए..!!🎶

~ योगेश गौड़
🎬 आनंद (1971)
सलिल चौधरी । मुकेश । राजेश खन्ना
🗣️ ✍️
Margret. VishaL Niranzan Gurjar

account_circle
आरती सिंह 🕊️(@AarTee33) 's Twitter Profile Photo

मैं लेता हूँ, तेरी खुशबू आती है
एक महका महका सा, पैगाम लाती है
मेरे दिल की धड़कन भी, तेरे गीत गाती है
पल-पल दिल के पास तुम रहती हो..!!🎶

🗣️ ✍️
🎬 ब्लैक मेल (1973)
🖋️ राजेंद्र कृष्ण 🎵 कल्याण जी आनंद जी
🎤 किशोर कुमार 🎞️ धर्मेंद्र । राखी
Dr Alka Ray

account_circle
आरती सिंह 🕊️(@AarTee33) 's Twitter Profile Photo

जोगी, हम तो लुट गये तेरे प्यार में जाने तुझको,
हाय रे जाने तुझको खबर कब होगी..!!🎼🎶🎼

चित्रपट: शहीद (1965)
💐

Bhoolebisarenagme
मधूलिका सिंह Bimla Verma 🦋
@PihuShah30 saumitra yadav Malti Vishwakarma
NEELIMA KUMARI
@SaritaaroraS @ArunKum65736511

account_circle
आरती सिंह 🕊️(@AarTee33) 's Twitter Profile Photo

बड़ा घाटे का सौदा है 'सदा' ये लेना भी
बढ़े है उम्र ज्यूँ-ज्यूँ ज़िंदगी कम होती जाती है ।

~ सदा अम्बालवी
🗣️ ✍️

account_circle
आरती सिंह 🕊️(@AarTee33) 's Twitter Profile Photo

लेने से भी भरता नहीं सीने का ख़ला,
जाने क्या शय है जो बे-दख़्ल हुई है मुझ में।

~ सलीम कौसर
🗣️ ✍️

account_circle
आरती सिंह 🕊️(@AarTee33) 's Twitter Profile Photo

मेरा उखड़ते ही सब बैन करेंगे रोएँगे
या'नी मेरे बा'द भी या'नी साँस लिए जाते होंगे !

~ जौन एलिया
🗣️ ✍️

account_circle
आरती सिंह 🕊️(@AarTee33) 's Twitter Profile Photo

कितने हो गए कितने तवंगर हो गए,
ख़ाक में जब मिल गए दोनों बराबर हो गए !

~ शेख़ इब्राहीम ज़ौक़

कितने #मुफ़लिस हो गए कितने तवंगर हो गए, ख़ाक में जब मिल गए दोनों बराबर हो गए ! ~ शेख़ इब्राहीम ज़ौक़ #Muflis #Shair
account_circle
आरती सिंह 🕊️(@AarTee33) 's Twitter Profile Photo

इक रात में सौ बार जला और बुझा हूँ
का दिया हूँ मगर आँधी से लड़ा हूँ !

~ नज़ीर बनारसी

shailendra bhardwaj شیلندر

इक रात में सौ बार जला और बुझा हूँ #मुफ़्लिस का दिया हूँ मगर आँधी से लड़ा हूँ ! ~ नज़ीर बनारसी #Muflis #Shair @shail_bj
account_circle
आरती सिंह 🕊️(@AarTee33) 's Twitter Profile Photo

हर इक के माथे पर अलम की दास्तानें हैं
कोई चेहरा भी पढ़ता हूँ तो आँखें भीग जाती हैं !

~ वसी शाह

shailendra bhardwaj شیلندر

हर इक #मुफ़लिस के माथे पर अलम की दास्तानें हैं कोई चेहरा भी पढ़ता हूँ तो आँखें भीग जाती हैं ! ~ वसी शाह #Muflis #Shair @shail_bj
account_circle
आरती सिंह 🕊️(@AarTee33) 's Twitter Profile Photo

हमारी में आज तक वो हिना की खुशबू महक रही है
लबों पे नगमें मचल रहे हैं नज़र से मस्ती झलक रही है..!!🎶

🗣️ ✍️
स्वर : नूरजहां
youtu.be/I1SIw0eVi-U?si…

account_circle
#काव्य_कृति✍️(@KavyaKriti_) 's Twitter Profile Photo

युग-युग को पार कर आया आषाढ़ आज मन में,
बजता है किस कवि का छंद आज घन में !
धूल हुई मालाएँ जो थीं मिलन की,
गंध बही आती है उनकी पवन में !

(अनूदित)
💐 ✍️

युग-युग को पार कर आया आषाढ़ आज मन में, बजता है किस कवि का छंद आज घन में ! धूल हुई मालाएँ जो थीं मिलन की, गंध बही आती है उनकी पवन में ! #रवींद्रनाथ_टैगोर (अनूदित) #जन्मजयंती 💐 #लेखनी✍️
account_circle
लेखनी(@Lekhni_) 's Twitter Profile Photo

अंतर मम विकसित करो
हे अंतरयामी!
निर्मल करो, उज्ज्वल करो,
सुंदर करो हे!
जाग्रत करो, उद्यत करो,
निर्भय करो हे!

मंगल करो, निरलस नि:संशय करो हे!
अंतर मम विकसित करो,
हे अंतरयामी !

(अनूदित)
💐 ✍️

अंतर मम विकसित करो हे अंतरयामी! निर्मल करो, उज्ज्वल करो, सुंदर करो हे! जाग्रत करो, उद्यत करो, निर्भय करो हे! मंगल करो, निरलस नि:संशय करो हे! अंतर मम विकसित करो, हे अंतरयामी ! #रवींद्रनाथ_टैगोर (अनूदित) #जन्मजयंती 💐 #लेखनी✍️
account_circle
आरती सिंह 🕊️(@AarTee33) 's Twitter Profile Photo

जोगी, हम तो लुट गये तेरे प्यार में
जाने तुझको! हाय रे जाने तुझको खबर कब होगी..!!

फिल्म: शहीद (1965)
उन गीतकारों में थे जिन्होंने जितना लिखा: सार्थक लिखा, सकारात्मक लिखा और संवेदनशील होकर लिखा।
पर कोटि-कोटि नमन🙏
youtu.be/BUK8fS1C_vM

account_circle
आरती सिंह 🕊️(@AarTee33) 's Twitter Profile Photo

ओ नन्हे से फ़रिश्ते, तुझ से ये कैसा नाता कैसे ये दिल के रिश्ते..!!

(गीतकार)

फिल्म : एक फूल दो माली (1969)
रवि । मो.रफी । संजय । साधना
youtu.be/hAm3xdHFNOA

account_circle
आरती सिंह 🕊️(@AarTee33) 's Twitter Profile Photo

एक सकारात्मक संदेश देने वाली राजकपूर की सबसे बेहतरीन फिल्म का गीत👇

ते कि मैं झूठ बोलया कोई न
ते कि मैं कुफ़र तोलिया कोई ना
ते कि मैं ज़हर घोलिया कोई ना
भई कोई ना भई कोई ना..!!


फिल्म : जागते रहो (1956)
सलिल चौधरी । मो.रफी । बलवीर
youtu.be/kv75_hrB0Fk

account_circle
आरती सिंह 🕊️(@AarTee33) 's Twitter Profile Photo

की सुनो वो तुम्हारी सुनेगा,
तुम एक पैसा दोगे वो दस लाख देगा..!!🎶


✍️
🎬 दस लाख (1966)
🖊️ प्रेम धवन 🎧 रवी
🎤 मोहम्मद रफी, आशा भोसले

Shweta Jha (मोदी जी का परिवार) Margret.
𝓐 ⚘𝓢 Dr.𝐌𝐫𝐬 𝐌𝐞𝐞𝐧𝐚 𝐤 مینا ک
Niranzan Gurjar
youtu.be/qV2WWtXD3t8

account_circle
आरती सिंह 🕊️(@AarTee33) 's Twitter Profile Photo

वफ़ा जिनसे की, बेवफ़ा हो गये
वो वादे मोहब्बत के क्या हो गये !🎶

फिल्म : प्यार का सागर (1961)
प्रेम धवन । रवी । मुकेश । राजेंद्र कुमार
youtu.be/Hct1tBG7FcU

account_circle
आरती सिंह 🕊️(@AarTee33) 's Twitter Profile Photo

तू ना रोना कि तू है भगत सिंह की माँ,
मर के भी लाल तेरा मरेगा नहीं,
घोड़ी चढ़ के तो लाते है दुल्हन सभी,
हँस के हर कोई फाँसी चढ़ेगा नहीं..!!🎶

~ प्रेम धवन
फिल्म : शहीद (1965)
🇮🇳 ✍️
Narpati C Pareek 🇮🇳 Margret.
@SaritaaroraS Shweta Jha (मोदी जी का परिवार)
youtu.be/q0Ct04NMO-Q

account_circle